नवभारत पत्रकार एसोसिएशन की तृतीय पुण्यतिथि पर डा0 एनके सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि


डा0 एन. के. सिंह मूल रूप से गाजीपुर जनपद के रहने वाले थे और वाराणसी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद पत्रकारिता से जुड़ गए लेकिन वे एक पत्रकार के साथ - साथ  जन सरोकारों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे और पत्रकारों तथा दूसरे दु:खी, पीड़ित, असहाय... लोगों के सुख- दु:ख में हमेशा भागीदार रहते थे। डा0 साहब का एैसा खुशमिजाज व ऊर्जावान व्यक्तित्व था कि कोई कितना भी परेशान क्यों न हो लेकिन उनसे  थोड़ी देर की बातचीत के बाद उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी

संगठन से जुड़ा या कोई अन्य व्यक्ति उनसे कितना भी नाराज क्यों न हो जाये लेकिन वे इसे बिलकुल भी अपने मन मेँ नहीं रखते थे और बेहद कटुतापूर्ण वातावरण को सामान्य करने में जैसे उनको महारथ हासिल था। वे पत्रकारिता को लोक हित को साधने का माध्यम मानते थे और उनके मन में छोटे - मंझोले अखबारों व इसमें कार्यरत मीडियाकर्मियों- कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी कुछ करते रहने की इच्छाशक्ति थी। इसीलिए उन्होंने नवभारत पत्रकार एसोसिएशन नामक संस्था का गठन किया था और इस संगठन को वे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते थे

उन्होंने संगठन को 06-07 राज्यों में खड़ा भी कर दिया था और इसे अन्य राज्यों में  विस्तार देने के लिए लगातार प्रयत्नशील थे। यह हम लोगों का दुर्भाग्य था कि एक बिलकुल स्वस्थ इंसान, जो समाज को बहुत कुछ दे रहे थे, को काल ने हमसे छीन लिया। हम लोग डा.साहब को हमेशा याद रखेंगे और जब भी हिन्दी मीडिया सेंटर में कार्यक्रम करते है तो एैसा लगता है कि वे बस अभी तुरंत आकर पूरे माहौल को खुशनुमा बनाते हुए उत्साह से भर देंगे लेकिन एैसा होता नहीं है क्योंकि वे अब केवल  ' स्मृति शेष ' मात्र है

ॐ शांति...ॐ शांति...ॐ शांति

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव