आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 102.48लाख रू0 मंजूर


उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद उन्नाव के विकासखण्ड नवाबगंज के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु द्वितीय व अन्तिम किश्त के रूप में 102.485 लाख रूपये (रूपये एक करोड़ दो लाख अड़तालीस हजार पांच सौ मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है। इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में निर्देशित किया गया है कि इस कार्य हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशिष्टियों एवं मानकों के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपादित कराया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता उत्कृष्ट कोटि की हो, इसकी पूर्ण करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। इस धनराशि का उपयोग उसी प्रकार किया जायेगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकार की जा रही है तथा इसे अन्य कार्यों के लिए डाइवर्ट नहीं किया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें