12 संपर्क मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू० 07करोड़ 52लाख 95हजार की धनराशि की गई अवमुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर आई डी एफ योजना के अंतर्गत 12 संपर्क मार्गों  के चालू कार्यो हेतु  रु०7 करोड़ 52 लाख 95 हजार की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है। यह धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक और व्यापारियों के अनुरूप  ही व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जाए, इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। यह भी निर्देश है दिये गये हैं कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों की गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा कर उन्हें निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जाए तथा समीक्षा रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए।

शासनादेश के मुताबिक इन 12 मार्गो में अंबेडकर नगर में सुखारीगंज से उदयपुर चौराहा बेवाना ताराखुर्द  होते हुए किलोमीटर 9 से निकलकर राजस्व ग्राम  सुथाकरपुर  के उपाध्याय का पूरा संपर्क मार्ग, बलिया में  एन एच -31के किलोमीटर 480 के बाएं तरफ से होते हुए (सागरपाली बलिया गड़वार)  मार्ग के किलोमीटर 2.0 के दाएं तरफ पांडेपुर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए मलिकापुर तालुक होते हुए नसीराबाद रेलवे क्रॉसिंग तक संपर्क मार्ग, सिद्धार्थ नगर में टड़वा गरदहिया मार्ग  के किलोमीटर 3 से महतिनियां (नवलपुर नेतुवा )संपर्क मार्ग ,गोंडा में मसकनवा गौरा चोकी मार्ग के किलोमीटर 4 के चैनल 3.5 से  दाईं ओर निकलने वाले घनश्यामपुर ग्रन्थ मार्ग से  कडारडीह संपर्क मार्ग के नव निर्माण का कार्य, बहराइच में इकौना विशेश्वरगंज गंगा जमुनी  मार्ग के किलोमीटर -18  से दायें  निकलकर  देमनपुर ग्राम से एक से निकलकर ग्राम से लोहारी पुरवा होते हुए सुग्गानगर संपर्क मार्ग, महाराजगंज मे निचलौल पड़री मार्ग से जगत बाबू टोला संपर्क मार्ग, महाराजगंज में ही महाराजगंज- बागापार -आराजी सुवाइन मार्ग के किलोमीटर -10 से शिवपुर टोला संपर्क मार्ग, जनपद उन्नाव में लखनऊ- कानपुर मार्ग एनएच -25 के किलोमीटर- 53 से मर्दनखेड़ा संपर्क मार्ग, तथा प्रयागराज में भानेमऊ  बीरापुर मार्ग के किलोमीटर -5 से बकसेडा़ से गडे़रियन संपर्क मार्ग का निर्माण ,पी एच  मार्ग से पैगंबरपुर मार्ग किलोमीटर -एक से कमरचंद (झूंसी  गारापुर मार्ग तक )संपर्क मार्ग का निर्माण ,प्रयागराज गोरखपुर मार्ग किलोमीटर -40 से अरवासी मय बहादुरगढ़ मुख्य बस्ती  कुर्मियान/कोईरान बस्ती संपर्क मार्ग एवं पाल बस्ती  संपर्क मार्ग व आगरापट्टी मुबारकपुर मार्ग किलोमीटर-8  से मेवालाल पटेल प्राइमरी पाठशाला ढेल्हा व बच्चा के घर से होते हुए नहर तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नेसंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की इन परियोजनाओं को  निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए तथा कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जाए ,कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः  अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा विभाग द्वारा इन परियोजनाओं पर धनराशि  नाबार्ड की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए व्यय की जाए तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर समय से उपलब्ध कराया जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव