प्रधानमंत्री के 15सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय संचालन समिति की आयोजित बैठक सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय संचालन समिति की आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का प्रस्तुतीकरण प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किया गया। 
 
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये। उन्होंने परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को अविलम्ब आवश्यक धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिये। बैठक में कुल 43 अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। जनपद देवरिया, लखनऊ, कानपुर देहात के क्लस्टरों के प्रस्ताव तथा जनपद लखीमपुर खीरी, रायबरेली, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़ तथा हरदोई के अनुपूरक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये गये। बैठक में दिनांक 08 जनवरी, 2021 को लिये गये निर्णयों के अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।
 
मुख्य एजेण्डा के अन्तर्गत कुल 1209 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए तथा अनुपूरक एजेण्डा में क्रमशः 54.80 करोड़ रुपये तथा 41.71 करोड़ रुपये के प्रस्ताव समिति के विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। बैठक में विभिन्न प्रशासकीय विभागों द्वारा लगभग रुपये 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में पदों के सृजन, संचालन एवं आवर्ती व्यय की सहमति बैठक से पूर्व प्रदान की जा चुकी है, उनके विभागीय प्रस्तावों का अनुमोदन प्रदान किया गया। जिन विभागों से इस प्रकार की सहमति प्राप्त नहीं हुई है उन्हें दिनांक 26.08.2021 तक प्रत्येक दशा में सहमति अथवा असहमति लिखित रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इन विभागों से सहमति प्राप्त होने के उपरान्त शेष परियोजनाओं को भी यथाप्रस्ताव अनुमोदन प्रदान किया जायेगा। बैठक में प्रतिनिधिगणों द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये जिन पर समुचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें