भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 54 करोड़ के पार
भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 54 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है,आजसुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 61,35,193 सत्रों के जरिये कुल मिलाकर 54,38,46,290 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 73,50,553 टीके लगाये गए हैं।
सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 से आरंभ हुआ।केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिएप्रतिबद्ध है। भारत की रिकवरी दर बढ़कर 97.46 प्रतिशत हो गई है।
महामारी के आरंभ होने से लेकर अब तक जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 3,13,76,015 व्यक्ति पहले ही कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं तथा 37,927 रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं।भारत में पिछले 24 घंटों में 36,083 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।पिछले 49 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।