गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मेगा वैक्सिनेशन वाले दिन 2000 से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज मेगा वैक्सीनेशन वाले दिन वैक्सीन लगाने वाले लोगों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया आज गुरुद्वारा साहब में आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी। 

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन के लिए गुरुद्वारा साहब में विशेष इंतजाम किए गए थे। आज सभी महिलाओं को जहां गुरुद्वारा साहब के नीचे के ग्राउंड में वैक्सीन लगाई गई, वही आने वाले सभी पुरुषों को गुरुद्वारा साहब के ऊपर लंगर हॉल में वैक्सीन लगाने का प्रबंध किया गया ताकि कहीं भी ज्यादा भीड़भाड़ ना हो और प्रोटोकॉल के पालन के साथ सफलतापूर्वक मेगा वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया सके।


गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सरदार ब्रजिंदरपाल सिंह ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आकर प्रबंधक कमेटी की सराहना की और मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाया कि वह लगातार 50 दिन से नगरवासियों को वैक्सीन लगाकर पुनीत सेवा के काम में लगे हुए हैं। मेगा वैक्सीनेशन वाले दिन सिख सेवक जत्था के सदस्यों और एनसीसी के रंगरूटों तथा खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने प्रबंधक कमेटी के साथ गुरूद्वारा साहिब के सेवादारों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें