ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में इस सप्ताह लगी 2000 वैक्सीन

लखनऊ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार से शुक्रवार तक सभी आयु वर्ग के लोगों में पहला और दूसरा डोज मिलाकर दो हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
 
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन की सेकंड डोज मिला कर दो हजार से ज्यादा वैक्सीन गुरुद्वारा साहब में लगाई गई शनिवार और रविवार को गुरुद्वारा साहब का वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेगा और सोमवार से पुनः इसी तरह वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा शनिवार को शासनादेश के मुताबिक लखनऊ के सभी वैक्सिनेशन सेंटर पर ऑनलाइन बुकिंग करके सेकंड डोज लगाई जायेगी।
 
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरविंदरपाल सिंह नीटा, सतपाल सिंह मीत, कुलदीप सिंह सलूजा तथा गुरुद्वारा साहब के सेवादार रणजीत सिंह, दीपक सिंह आदि अपने सहयोगियों के साथ पूरी तन्मयता के साथ वैक्सीनेशन सेंटर की देखरेख तथा आने वाले आगंतुकों की सेवा कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव