ऑनलाइन पदस्थापन प्रक्रिया में 395 सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र प्रदान की गयी

लखनऊ। मिशन रोजगार के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता पद हेतु लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के लिए भष्टाचार मुक्त, पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाते हुए, एन0आई0सी0 के तकनीकी सहयोग से विकसित वेबसाइट के माध्यम से 179 प्रवक्ताओं एवं 2667 सहायक अध्यापको (कुल–2846) को फोटो युक्त आनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश निर्गत करने का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा आज लोक भवन स्थित सभागार में किया गया।
 
 
इस आनलाइन नियुक्ति पत्र निर्गत करने की पारदर्शी प्रक्रिया को माध्यमिक शिक्षा विभाग में अपनाये जाने पर उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रवक्ता एवम सहायक अध्यापक के रूप में चयनित हुए प्रदेश के युवाओं का अभिनन्दन करते हुए इस सफलता के लिए बधाई दी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, विनय कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पदस्थापन प्रक्रिया में 395 सहायक अध्यापक को प्रथम, 193 को द्वितीय, 129 को तृतीय, 93 को चतुर्थ एवं 70 को पांचवी वरीयता वाले विद्यालय में नियुक्ति प्रदान की गयी है। इसी प्रकार 70 प्रवक्ता को प्रथम, 36 को द्वितीय, 13 को तृतीय, 14 को चतुर्थ, एवं 7 को पांचवी वरीयता वाले विद्यालय में नियुक्ति प्रदान की गयी है।
 
 
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10768 पदों के सापेक्ष वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा परीक्षा कराकर कई चरणों में वर्ष 2020 एवं 2021 में परीक्षाफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आयोग से नियुक्ति हेतु प्राप्त संस्तुतियों के क्रम में 3317 अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर 2020 तथा द्वितीय चरण में 436 अभ्यर्थियों को 19 जनवरी 2021 मानवीय हस्तक्षेप के बिना पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता अपनाते हुए एनआईसी के तकनीकी सहयोग से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों से प्रथम बार फोटो युक्त ऑनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश निर्गत किए गए थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें