प्रांतीय पुलिस सेवा के 9 PPS अफसर जल्द बनेंगे IPS
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। प्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी आईपीएस तबादला लिस्ट में यूपी के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा को यूपी 112 मुख्यालय का नया एसपी बनाया गया है।
वही 112 में तैनात बृजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, अभीसूचना लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। 1992 बैच के 9 PPS अफसरों को जल्द प्रमोशन मिलेगा। इनके प्रमोशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। DGP मुख्यालय ने केंद्र को PPS अफसरों को IPS संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है। केंद्र में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इस पर फैसला होगा। इस बैच में 54 अफसर थे।
12 अफसरों को पिछले साल प्रमोशन मिल चुका है। वे राज्य पुलिस सेवा कोटे से आईपीएस बन गए थे। अभी भी 44 अफसर ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोशन का इंतजार है। आईपीएस के कुल संख्या का एक तिहाई ही कोटा प्रांतीय पुलिस सेवा से भरने का है। इसलिए 9 अफसर ही प्रमोशन पाएंगे।