अमित शाह ने देश के सबसे आधुनिक फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का किया शिलान्यास


लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के दौरे पर है, इस दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास कार्यक्रम में अमित शाह ने हिस्सा लिया और यूपी स्‍टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्‍टीट्यूट का शिलान्‍यास किया।

लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को 207 करोड़ रूपये की लागत वाले 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' का शिलान्यास किया, यह देश का सबसे आधुनिक फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट होगा, इसमें पढ़ाई के साथ रिसर्च और ट्रेनिंग भी होगी। ये इंस्टीट्यूट गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध होगा, इसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर डीएनए भी होगा। साथ ही जटिल अपराधों की जांच में इस इंस्टीट्यूट की मदद मिलेगी।

यूपी स्‍टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के शिलान्‍यास के अवसर पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करते हुए कहा- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बदहाल थी। माफिया राज इतना हावी था कि, आज जिस भूमि पर हम इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की स्थापना कर रहे हैं, इस 142 एकड़ भूमि पर एक माफिया कब्ज़ा करने जा रहा था। हमने कार्रवाई की और माफिया उस ज़मीन से भाग गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें