ज‍िस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है - संजय सिंह



लखनऊ : आम आदमी पार्टी की यूथ व‍िंग की ओर से शहर के गांधी भवन में गुरुवार को सफलतापूर्वक युवा संवाद का आयोजन क‍िया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता यूथ व‍िंग के प्रदेश अध्‍यक्ष फैसल वारसी ने की। समापन पर धन्‍यवाद ज्ञापन भी उन्‍होंने कि‍या। इस मौके पर प्रदेश के व‍िभिन्‍न ज‍िलों से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाद के दौरान मुख्‍य अतिथ‍ि प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह और प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो सूबे की सत्‍ता में बदलाव की हुंकार गूंजी। कार्यकर्ताओं ने भी एक स्‍वर में पार्टी संयोजक केजरीवाल की नीतियों और उनके विकास मॉडल को यूपी के घर-घर तक पहुंचाने का भरोसा द‍िया और 2022 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने की बात कही। 

 'ज‍िस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है' इस शेर के साथ राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने अपने संबोधन की शुरुआत की तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि  यह स‍िर्फ नारा ही नहीं है। यह भगत स‍िंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, अशफाक उल्‍ला खां और रामप्रसाद ब‍िस्‍म‍िल की शहादत की न‍िशानी है। इसल‍िए आज भी जब यह नारा लगाया जाता है  तो देश का हर युवा जोश से भर जाता है। संजय स‍िंह ने कहा क‍ि आज प्रदेश में एक ऐसे दल की सरकार है ज‍िसकी पूरी राजनीति ही नफरत पर आधार‍ित है। मैं बताना चाहता हूं क‍ि नफरत की बुनियाद पर ह‍िंंदुस्‍तान नहीं बनेगा। देश आगे बढ़ेगा तो मुहब्‍बत और भाईचारे से। सभी युवाओं पर बड़ी जि‍म्‍मेदारी है कि नफरत फैलाने की राजनीति करने वालों को जनता के बीच बेनकाब करें। 

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि आज पांच अगस्‍त की तारीख है, बाबा जी अयोध्‍या गए हैं, रामलला का दर्शन करने। मुझसे एक पत्रकार ने पूछा तो मैंने कहा क‍ि उनसे चंदा चोरी का ह‍िसाब ले लेना। क‍िस तरह से दो करोड़ की जमीन राम के नाम पर पांच म‍िनट बाद ही साढ़े अट्ठारह करोड़ में बेच दी गई, मुख्‍यमंत्री से यह भी पूछिए। सोचिए, जब यूपी में कोरोना के कारण मौतें हो रही थीं तब ये सरकार पीपीई क‍िट और ऑक्‍सीमीटर की खरीद में घोटाला करने में जुटी हुई थी। दूसरी लहर में भी सरकार आपदा को भ्रष्‍टाचार का अवसर बनाने में जुटी रही और मनमाने दाम पर वेंटीलेटर खरीदे गए और अब तीसरी लहर से बचाव के नाम पर दो से तीन गुनी कीमत पर च‍िक‍ित्‍सकीय उपकरण खरीदे जा रहे हैं। भ्रष्‍टाचार के आकंठ में डूबी यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। 

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने कहा क‍ि सूबे के नौजवान 2022 में युवाओं पर जोर जुल्म ज्यादती करने वाली योगी सरकार को हटाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में तनाशाह सरकार को हटाने की जिम्मेदरी नौजवानों की है। इसे बखूबी न‍िभाते हुए आप की युवा व‍िंंग के साथ आठ जुलाई से आठ अगस्त तक सदस्यता बनाने के अभियान में जुटे हैंं। योगी सरकार ने अपराध‍ियों से भी ज्यादा नौजवानों और छात्रों पर लाठियां चलाई है। रोजगार देने के नाम पर सबसे ज्यादा नौजवान को निराश किया है । मुख्यमंत्री सुबह उठकर कहते है 4 लाख नौकरियां दे दी हैंं, जबकि हकीकत में उन नौकर‍ियों का कहीं कोई पता नहीं। सभाजीत स‍िंह ने आह्वान क‍िया क‍ि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को प्रदेश में घर घर लेकर जाना है । 

    

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें