योगी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन में किये गए हजारों करोड़ के महाघोटाले- महेंद्र प्रताप सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन में हुए महाघोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कल 25 अगस्त को मटका फोड़ कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में स्वस्थ्य भवन, बेगम हजरत महल पार्क के पास पदाधिकारी और कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता करके जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ 24 अगस्त तक कार्यवाही करने का समय दिया था इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, लोकायुक्त सहित सीबीआई के निदेशक से भी कर चुके है ।
जलशक्ति मंत्री ने घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है इसलिये पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मटका फोड़ कर पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद करेंगे इसके बाद भी जलशक्ति मंत्री करोड़ों के घोटाले के खिलाफ जांच नहीं बैठाते है तो इस घोटाले के खिलाफ माननीय न्यायालय भी जाएंगे।