जन आशीर्वाद यात्रा में राज्यमंत्री कौशल किशोर का हुआ भव्य स्वागत

सीतापुर। केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा विधानसभा सिधौली में जन आशीर्वाद यात्रा का प्रारम्भ किया गया। जिसमें उन्हांन भ्रमण सरकार की जनयोजनाओं के बारे में लोगों को बताया तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए निस्तारण की बात कहीं।

जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ सुबह टोल प्लाजा से प्रारंभ हेकर अटरिया, नीलगांव के साथ ग्राम कुवरगड्डी, बेहमा, दुघरा चौराहा, सरैया शंकर बक्स, मंझिया, रामपुरकला, गोलइया चौराहा होते हुए मास्टरबाग, कसमण्डा, कमलापुर पहुंची। जिसके बाद सुजौलिया, छेदनी कुंआ, बसइडीह, कुचलई, गौपालपुर भठठा, , धरौली, गोंदलामउ, गौरइा चौराहा, कुर्सी,पटाइया, मनवा, महमूदाबाद चौराहा होते हुए पदमा लॉन सिधौली में समाप्त हुई।

उक्त यात्रा के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं व लोगों द्वारा मंत्री कौशल किशोर का पुष्प वर्षा, फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुन्नी देवी, व्यापार मंडल कमलापुर के संरक्षक जे पी सिंह, अनुराग जयसवाल, रवी सिंह,मनोज यादव, विकास सिंह,नीरज भदौरिया,अंशू मीडिया,पंकज भदौरिया,अनुज पाण्डेय,ब्लाक कसमण्डा के प्रधानों व सदस्य क्षेत्र पंचायत सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव