मायावती के भतीजे आकाश आनंद अब संभालेंगे उनकी विरासत
पंजाब। मायावती की विरासत संभालने के लिए अब आकाश आनंद ने संभाली जिम्मेदारी। वे आजकल पंजाब में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। इसी क्रम में मायावती के भतीजे आकाश आनंद आज फगवाडा पंजाब में चुनावी रैली को संबोधित किया।
इस दौरान आकाश आनंद ने बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन कुलवंत कौर से आशीर्वाद लिया। बसपा ने पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान फत करने का मंसूबा बांधा है। बसपा सुप्रीमो मायावती भले उत्तराधिकार मामले पर चुप्पी साधी हैं, लेकिन पार्टी की अगली पीढी राजनीति के मैदान में आ चुकी है।