राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया झंडारोहण

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।राज्यपाल ने शुभकामना संदेश में स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के उन ज्ञात एवं अज्ञात महान देशभक्तों और वीरांगनाओं को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति दी।

आजादी का महोत्सव देश के महान सपूतों के सपने को पूरा करने का संकल्प है।बता दें कि सीएम योगी ने शनिवार शाम को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। उन्हें हमारा सांस्कृतिक चि‍ंतन नामक पुस्तक भेंट की। इसके साथ ही योगी ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। सैनिकों की वेशभूषा पहनकर आए बच्‍चों को दुलारने के साथ ही बच्‍च‍ियों से राखी भी बंधवाई। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि इस स्वाधीनता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसलिए यह विशिष्ट है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। हमें आत्मचि‍ंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों व लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर देता है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें