जन समाज संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई-लिखाई हेतु आवश्यक सामग्री की गयी वितरित

लखनऊ। 15 अगस्त 2021 (75 वे स्वतंत्रता दिवस अमृत महाउत्सव) के शुभ अवसर पर जन समाज संस्था लखनऊ, के अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा झंडारोहण एवं राष्ट्रीय गान के बाद जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई लिखाई हेतु आवश्यक सामग्री एवं मिष्ठान का वितरण किया।  

75वे स्वतंत्रता दिवस पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा चाचा नेहरू पार्क, ऐशबाग, पीली कॉलोनी, लखनऊ में बच्चो को शहीदों की गौरवशाली, शौर्यता, वीरता,एवं बलिदान की गाथा बताते हुए श्रदांजीली दी तथा उनको अगवत कराया गया की इस आजादी के लिए सरदार भगत सिंह, सुखदेव, चन्द्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार बल्लभभाई पटेल,महात्मा गांधी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
 
 
भारत पर 200 साल से शासन कर रहे अंग्रेजो से भारत को आजाद कराने में इन शूरवीरो के बलिदान को हम कभी नही भूल सकते हैं। तथा संस्था द्वारा कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए,भारत सरकार के सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करते हुए शिक्षा नीति को बढ़ावा देने हेतु बच्चो को शिक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण भी किया गया।
 
 
संस्था के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह जी ने सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहां की इस कोरोना कॉल में जितनी भी धार्मिक संस्थाओं ने लोगों की सेवा की है,वह भी भूलने योग्य नहीं हैं, मैं उन संस्थाओं के संस्थापकों एवं कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं कि वह इस मुश्किल की घड़ी में भी हर जरूरतमंद की मदद करते रहे।
 
 
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, सदस्यगण विश्वनाथ भारती गुरदीप सिंह ,मनरीत सिंह,रंजीत निरंजन जौहरी सुनील कुमार अग्रवाल सवन्त सिंह, बलवन्त सिंह, जसवीर सिंह अनेक सिंह, हरमिंदर सिंह, किशन सिंह,अजय शर्मा, कवलजीत सिंह , का विशेष योगदान रहा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव