प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा आज से जन आशीर्वाद यात्राएं की गई प्रारम्भ

लखनऊ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए आज से जन आशीर्वाद यात्राएं प्रारम्भ की गई। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी आज सुबह 9 बजे  चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा के लिए निकले केन्द्रीय मंत्रियों का भव्य स्वागत किया। जबकि केन्द्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने भी आज वृदावंन मथुरा से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की। नई दिल्ली से वृदांवन मथुरा के रास्ते में जगह-जगह पर बीएल वर्मा का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से एक रथ पर सवार होकर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बाहर निकले तत्पश्चात तीन अलग-अलग रथों पर सवार होकर जन आशीर्वाद यात्रा के लिए निकले। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बस्ती से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। जब कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी सण्डीला हरदोई से जन आशीर्वाद यात्रा प्रारम्भ करेंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एयरपोर्ट पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 2014 में मोदी ने कहा था कि वे जनसेवक/प्रधानसेवक के रूप मंे जनता की सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर समाज के सभी वर्गो गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कार्य किया। पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार गावं, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाआंे सहित समाज के सभी वर्गो के लिए लोककल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सारे कार्य जनता के आशीर्वाद से ही पूरे हो सकते है। इसलिए हम जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे है।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से हम जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जा रहे है। मोदी-योगी की सरकार ने लगातार जनता के हित के लिए ऐसे काम किये है जैसे लोगों को बिजली, शौचालय, आवास, उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि सहित अनगिनत ऐसे कार्य गांव, गरीब के कल्याण और उनके उत्थान के लिए किया है। भाजपा सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डा0 भीम राव अम्बेडकर सहित सभी महापुरूषों के मिशन को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ मिला है आगे भी हम जनता की सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहे इसके लिए हम जनता से आशीर्वाद ले रहे है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें