श्रीराम मंदिर निर्माण से पहले यात्रियों को मॉडल स्टेशन की मिलेगी सुविधा

अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में 2023 तक भगवान श्रीराम लला को स्थाई मंदिर में विराजमान होने की घोषणा ट्रस्ट ने की है लेकिन इस बीच अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी योजना की सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पुनीत शर्मा ने अयोध्या को 2022 तक मॉडल स्टेशन का कार्य पूरा होने की जानकारी दी है।

अयोध्या के रेलवे स्टेशन को अब नए मॉडल के स्टेशन के रूप में परिवर्तित की जा रही है इस स्टेशन पर 50,000 से अधिक यात्री रुक सकेंगे साथ ही यात्रियों के संबंधित सभी सुविधाएं भी स्टेशन के अंदर मौजूद होंगे। तो वहीं इस स्टेशन को राम मंदिर के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है स्टेशन की बिल्डिंग मंदिर मॉडल से बनाए जाने के साथ स्टेशन के अंदर रामायण के प्रसंगों की चित्रकारी वह मूर्तियां भी दिखाई देंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पुनीत शर्मा अपनी टेक्निकल टीम के साथ चार्ट करने अयोध्या पहुंचे जहां राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों को परखा तो वहीं चल रहे निर्माण कार्य पर अंतिम रूप प्रदान करने की तैयारी पर भी विचार किया है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पुनीत शर्मा ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को जो सुविधा प्रदान कर रहे हैं उसमें आगे के हमारे क्या प्लान हैं और निर्माणाधीन बिल्डिंग में किस प्रकार का कार्य चल रहा है उसका क्या प्रोग्रेस है इन सभी कार्यों का जायजा लिया है और कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में अपने पैसेंजर के लिए एक अच्छी सुविधा प्रदान कर सकेंगे अयोध्या स्टेशन के नया बिल्डिंग बन रहा है वही कहा कि जो वर्तमान में सुविधा स्टेशन पर है उसके रखरखाव के साथ जो भी फैसिलिटी प्रदान करें उसमें इजाफा करेंगे। साथ ही बताया कि अभी जिस प्रकार से नई बिल्डिंग के निर्माण के कार्यों को देखा है उसके स्थलों को देखा है उसे मुताबिक क्या लगता है कि पहले पेट का कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें