‘‘जय भारत महासम्पर्क अभियान’’ के तीसरे दिन आयोजित हुए कार्यक्रम

लखनऊ। ‘‘जय भारत महासम्पर्क अभियान’’ के तीसरे व अंतिम दिन तयशुदा कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में प्रभात फेरी, श्रमदान, नौजवानों से संवाद, किसानों से कृषि कार्यो आदि पर चर्चा व आयोजन सम्पन्न हुयें। प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी के वरिष्ठ नेता, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सविच व प्रभारी उ0प्र0, प्रदेश, जनपद, ब्लाक, न्याय पंचायत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर भ्रमण कर व्यापक जनसंपर्क किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जय भारत महासंपर्क अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के साथ गोरखपुर के सिंघड़िया वसुन्धरा कालोनी पहुंचे। जहां पर मुहल्लों में घुटनों के उपर तक बरसात का पानी भरा हुआ था। यहां पर लोगों का जीना दूभर हो गया है। गलियों में विस्तृत रुप से फैली जलकुम्भी गोरखपुर के पांच बार के सांसद व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के तमाम दावों की पोल खोलती नजर आयी। मुख्यमंत्री अपने गृह जनपद का दौरा करते रहते है। उसके बावजूद गलियों की दुर्व्यवस्था से पूरे प्रदेश में पागल हो गये विकास की कहानी बयां करती है। घर-घर जनसंपर्क के दौरान मुहल्ले के नागरिकों ने अपनी व्यथा व्यक्त की। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यहां के नागरिक दवाई, सब्जी आदि रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी में कठिनाई उठा रहे है।

यहां पर फैली हुई जलकुम्भी व जलभराव, यहां पर ना होने वाली सफाई की पोल खोलती है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी की नेता विधानमण्डल दल आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर खास विधानसभा के नागरिकों से जनसंपर्क कर उनकी समस्या सुनी। पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ के पूरे वंशी, बछावल, गोड़वा आदि गांवों में जनसंपर्क एवं संवाद स्थापित किया। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री नें जनपद-अयोध्या के न्याय पंचायत मीरपुर कांटा के ग्राम-सुरवारी में जनसंपर्क किया तथा सभा को संबोधित किया। उन्होनें गांवों में कोटेदार, आंगनवाड़ी, सफाईकर्मी, आशाबहू, रसोईयां को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त रुदौली विधानसभा के रानीमऊ गांव में जनसंपर्क किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बबीना विधानसभा के डगरिया रुण्ड में जनसंपर्क स्थापित किया।

उन्होने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया साथ ही साथ उनकी समस्याओं से रुबरु हुए। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी ने झांसी विधानसभा के करारी ग्राम में धान की रुपाई कर रहे किसानों व मजदूरों से मिलकर खेती व किसानी में आ रही समस्याओं पर चर्चा की।
अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी जनपद- वाराणसी, तौकिर आलम जनपद-शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा के बसारी ग्राम में जनसंपर्क किया एवं प्रदीप नरवाल जनपद-महोबा के ग्रामसभा मंगरौल कला में प्रभात फेरी में शामिल हुए तथा जनपद झांसी के मऊरानी विधानसभा के पडरा गांव में जनसभा में शामिल हुए। पूर्व विधायक एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने जनपद-मुजफ्फरनगर के कृष्णापुरी में जनसंपर्क किया। इसके पूर्व बघरा में गांवों का भ्रमण कर जनसंवाद स्थापित किया। पूर्व विधायक अजय राय ने जनपद-वाराणसी के पिण्डरा वि0स0 के बेलारी में जनसंपर्क किया तथा आंगनबाड़ी व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव