जल जीवन मिशन में शामिल भ्र्ष्टाचारियों को जेल पहुंचाने तक जारी रहेगा संघर्ष- सभाजीत सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ के घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वनारस, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, रायबरेली, मथुरा, संभल, कन्नौज, आगरा, सुल्तानपुर, मेरठ, बुलंदशहर, आजमगढ़, गाजियाबाद, कासगंज, सोनभद्र, प्रयागराज सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मटका फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। 

सभाजीत सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन घोटाले के खिलाफ पार्टी अपना विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी रखेगी जब तक हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी और सीबीआई जांच नहीं कराई जाती। आम आदमी पार्टी इस घोटाले में लिप्त सभी लोगों को जब तक सजा नहीं दिलवा दी तब तक शांत नहीं बैठेगी और इस घोटाले में लिप्त एक एक व्यक्ति को सजा दिलवाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता करके जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ 24 अगस्त तक कार्यवाही करने का समय दिया था इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने इस मामले की श‍िकायत प्रधानमंत्री, मुख्‍यमंत्री, लोकायुक्‍त सह‍ित सीबीआई के न‍िदेशक से भी कर चुके है । जलशक्ति मंत्री ने घोटाले के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है । जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह इस घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे है जिसके कारण अभी तक कोई जांच नहीं कराई जा रही है ।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें