राष्ट्रपति के स्वागत के लिए फुल प्रूफ सेक्युर्टी मे तैयार हो रहा है अयोध्या स्टेशन

अयोध्या। राम नगरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व अयोध्या पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व नॉर्दन रेलवे के जनरल मैनेजर ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है।

29 अगस्त यानि कल देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे, जहां रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन कर अयोध्या के परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे तो वहीं अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी प्रदर्शन पूजन के बाद राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला की आरती उतारेंगे जिसके बाद चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य का भी जायजा लेंगे। महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने भी सभी मार्गों की व्यवस्था व सुरक्षा संबंधित तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वागत को लेकर तैयार हो गया है।

पूरे स्टेशन को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है तो वही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए हर पॉइंट पर सुरक्षा के जवान को तैनात किया गया है। अयोध्या पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पुनीत शर्मा ने आगमन की तैयारी का जायजा लिया है।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पुनीत शर्मा पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने को लेकर चर्चा हुई है, कि यात्रियों की सुविधा को और बेहतर कैसे बनाया जाये। इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें