जीएलआरए इंडिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

सीतापुर। लायंस जर्मनी सोशल वेलफेयर मंत्रालय (बीएम जेड) व लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट वाश माय आईज के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया (जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन) द्वारा सीतापुर के ब्लाक खैराबाद व परसेंडी में गांव गांव जाकर स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता बैठक व निशुल्क मास्क का वितरण भी कर रही है।

साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में साफ सफाई भी कराने का कार्य शुरू किया। ग्राम बिहारीपुर ब्लॉक परसेंडी में स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता बैठक की गई। जीएलआरए इंडिया के वाश टेक्निकल ऑफीसर सोवन बनर्जी ने 18 वर्ष के ऊपर उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने पर चर्चा किया साथ ही स्वयं की व अपने आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई रखने पालतू जानवरों व हैंड पंप के आसपास साफ-सफाई रखने घर में व आसपास के क्षेत्र में पानी जमा ना होने देने तथा घर से निकलने वाले कचरे को ढक्कन दार डिब्बे में डालने आदि पर चर्चा किया।


आशा बहू शर्मा देवी, आंगनवाड़ी नीलम देवी व शशि कुमारी ने डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियों के लक्षण व बचाव हेतु विस्तृत चर्चा की काउंसलर प्रतिभा मिश्रा ने महिलाओं से माहवारी के समय साफ सफाई रखने व आयरन की दवा का सेवन करने व समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी साथ बच्चों के समय से टीकाकरण करवाने पर जोर दिया ग्राम प्रधान सदा प्यारी ने कहा अपने घरों के आसपास गंदगी ना होने दें साफ सफाई रखें मच्छरों से बचाव करें  मच्छरदानी का प्रयोग करें अगर गांव में किसी व्यक्ति को हाथी पाव/ फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, टीबी रोग आदि के लक्षण दिखाई दे, उसको तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर  जांच व उपचार करना चाहिए।

जीएलआरए टीम  ने बैठक मे सभी से आग्रह किया की आसपास के लोगों को साफ सफाई रखने, शौचालय का प्रयोग करने व कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें बैठक में शामिल सभी लोगों ने जागरूकता फैलाने हेतु एक स्वर में सहमति दी। बैठक में जीएलआरए इंडिया से सचिन गुलाटी डिविजनल हेड सोवन बनर्जी वाश टेक्निकल ऑफीसर भाग्यश्री एचआर नमीरा पीआर एंड कम्युनिकेशन ऑफीसर आदि उपस्थित थे। ग्राम गुराईपुर व बहादुर नगर ब्लॉक परसेंडी  में बैठक के उपरांत जीएल आरए टीम व गांव वासी मिलकर गांव में नालियों की सफाई व हैंडपंप के आसपास साफ सफाई की गई साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव