मुख्यमंत्री योगी लगातार झूठ बोलकर प्रदेशवासियों को कर रहे है भ्रमित- अशोक सिंह

लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को जनता के सामने परोसा गया एक और झूठ बताते हुए पलटवार कर कहा कहा कि सम्पूर्ण राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, निर्धन मध्यम व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों के लिये जिला चिकित्सालय से लेकर 773 सीएचसी व 3560 पीएचसी में इलाज की समुचित व्यवस्था नही है

डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के अभाव में सफाई कर्मीयो को इलाज करने के लिये मजबूर किया जा रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार झूठ बोलकर प्रदेशवासियों को भ्रमित कर रहे है।सिंह ने ट्वीटर पर लिखी मुख्यमंत्री की पोस्ट पर प्रश्न करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत कोरोना संक्रमितों को इलाज से आपकी सरकार ने क्यों वंचित रखा, कोरोना काल मे ऑक्सीजन, दवाएं व बिना इलाज के असंख्य मानव जाने चली गयी उसके बाद भी एक संत मुख्यमंत्री झूठ की मीनार पर खड़े होकर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने की लगातार चेष्टा करे यह निंदनीय कृत्य कभी जनता स्वीकार करने को तैयार नही है। सिंह ने आगे कहा कि सच तो यह है कि प्रदेश की चिकित्सा सेवाएं वेंटिलेटर पर है गरीब इलाज के अभाव में दम तोड़ने को विवश है, मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन भ्रष्टाचार के एक बड़े केंद्र के रूप में दवा खरीद में भारी कमीशनखोरी के साथ नकली दवाएं खरीदकर बीमारों के जीवन से खेल रहा है

हृदय रोगियों की नकली दवा आपूर्ति करने वाली निर्माता कंपनी के विरुद्ध व अन्य दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से लगातार बच रही है। ऐसे हालात में यह कहना ही सही है कि योगी जी झूठ के बल पर सब कुछ अच्छा है कि ब्रांडिंग प्रचार जनता के ही धन से कर रहे है। सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय से लेकर पीएचसी, सीएचसी में डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का अभाव है, सृजित पदों के सापेक्ष नियुक्तियां न होने से इलाज की समुचित व्यवस्था नही है,कांग्रेस सरकार के दौरान बने चिकित्सालयों का प्रबंधन तक न कर पाने वाली योगी सरकार को वेंटिलेटर पर पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं दिखायी नही दे रही है, उन्हें जनता की पीड़ा से कोई लेना देना नही है, इलाज के लिये जनता को भाग्य भरोसे छोड़ने वाली सरकार के मुखिया पर कांग्रेस व जनता का भरोसा नही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें