मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित

लखनऊ। उ0प्र0 औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, 2017 के अन्तर्गत प्रदेश में मेगा परियोजनाओं के प्रोत्साहन हेतु विशेष सुविधायें एवं रियायत अनुमन्य किये जाने हेतु मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में मे. गैलेन्ट मेटैलिक्स लि. चन्दौली को कम्पनी की प्रस्तावित परियोजना के लिए कम्पनी को पूर्व निर्गत लेटर ऑफ कम्फर्ट को संशोधित किये जाने की संस्तुति की गई।

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चन्द्रा सहित पिकप, न्याय, नियोजन आदि विभागों के अधिकारीगण तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित निवेशक/प्रमोटर्स भी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव