अनुपूरक बजट में रोजगार छिनने वाली योगी सरकार ने बेरोजगारों को फिर किया गुमराह- अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश के अनुपूरक बजट को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि समाज के किसी वर्ग किसी तरह की राहत देने वाला नही है, महंगाई के मुद्दे पर इसमें किसी तरह की राहत नही चुनावी बेला में आये भाजपा सरकार के अनुपूरक बजट बेरोजगारो को राहत देने के लिये कुछ नही है। 
 
उन्होने कहा लगातार रोजगार छिनने वाली सरकार युवाओ को डिजिटली रूप से मजबूत करने की बात कर भृमित कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा होता सरकार सब्जबाग दिखाने के बजाय अनुपूरक बजट में रोजगार, महंगाई से निजात दिलाने के क्रम में कोई अच्छा काम करती महिला उत्पीड़न की रोकथाम के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये धन के साथ डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां के लिये बजट आवंटित करती।
 
गन्ना किसानों, किसानों को मिल रही महंगी बिजली पर राहत देने का प्रवधान करती योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट से समाज के सभी वर्ग को निराशा हाथ लगी है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि निराशाजनक बजट से लोगो का कोई भला नही होगा क्योंकि इसमें बुनियादी सुविधाओं से लेकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिये कुछ भी अच्छा नही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें