राष्ट्रपति ने पूर्व राष्‍ट्रपति वी.वी.गिरी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति वी.वी. गिरि को आज (10 अगस्त, 2021) राष्ट्रपति भवन में उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति और राष्‍ट्रपति भवन के पदाधिकारियों ने वी.वी. गिरि के चित्र के समक्ष पुष्‍पांजलि अर्पित की। 

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादे समारोह में राष्ट्रपति कोविंद के अलावा वी वी गिरी के परिवार के सदस्यों, राष्ट्रपति भवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति के चित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित की। देश के चौथे राष्ट्रपति वी.वी. गिरि का जन्म 10 अगस्त 1894 को ब्रिटिश भारत के ब्रह्मपुर, गंजाम जिला में हुआ था। 23 जून 1980 को मद्रास, तमिलनाडु में उनका निधन हो गया था। राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद वी.वी. गिरी को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया। हालांकि बाद में गिरी ने चुनाव लड़ा और जीत गए। वह 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें