वैक्सीनेशन की रफ्तार प्रदेश में बढ़ रही है लगातार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से लड़ी जा रही जंग के बीच प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान को तेजी के साथ रफ्तार दी जा रही है। नतीजतन, मंगलवार को यूपी में वैक्सीनेशन ने 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुई आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 6.01 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है। जिनमें से 94.27 लाख लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं। जिसके चलते सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 6,01,50,050 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है। जिनमें से 5.07 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 94.27 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

इसी के साथ प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 2.40 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के साथ साथ कोरोना सैम्पल्स की जांच पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है। जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य के भीतर कुल 6.94 करोड़ लोगों के कोरोना सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है, जिसके चलते जल्द ही यह आंकड़ा 7 करोड़ के करीब तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 1 लाख 83 हजार 270 कोरोना सैम्पल्स की जांच की गई है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव