UP में स्कूल बंद रखने की मांग को लेकर HC में याचिका

 
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कम होने के बाद 6वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए है। वहीं, 1 सितंबर से प्रदेश सरकार कक्षा 1 से 6वीं तक के स्कूल खोलने जा रही है। इससे पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में कक्षा 1 से 12वी तक के स्कूल बंद रखने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने बताया कि 18 अगस्त को जारी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोलने के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में सत्र 2021-22 में स्कूलों को ऑनलाइन मोड़ में ही खोलने की मांग की गई है। प्रदेश भर में बच्चों के लिए अलग से किए गए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम की भी जानकारी मांगी गई है। 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के स्कूल खोलने पर वैक्सीनेशन फैसिलिटी को लेकर भी जानकारी मांगी गई है। हाईकोर्ट में दाखिल पत्र याचिका को सरकारी वकील ने नोटिस में लिया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें