10 प्लेटफार्म का होगा अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन

अयोध्या। राम नगरी में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भी केंद्र व प्रदेश सरकार सुविधाओं से युक्त बनाए जाने के प्रयास में हैं इसी के तहत अयोध्या रेलवे स्टेशन को मॉडल के रूप में तैयार किए जाने की योजना भी चल रही है। जिसके निगरानी के लिए आज संसदीय स्टैंडिंग समिति के 15 सदस्य अयोध्या पहुंचे जहां स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। तो वही कमेटी के सदस्यों ने अयोध्या स्टेशन पर दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बैठक भी की जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया।

संसदीय रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने बताया कि शनिवार को हमारी स्टैंडिंग टीम ने अयोध्या के इस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। वही कहा कि अयोध्या स्टेशन पर चल रहे कार्य के पहले फेज में 70% का कार्य पूरा हो चुका है तो वही दूसरे फेज का कार्य भविष्य में आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तेजी से कदम उठाया है। वही कहा कि मोदी और योगी सरकार के द्वारा देश व प्रदेश में जो बदलाव हुए हैं और इन दोनों के कुशल नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे बड़ी नगरी के रूप में विकसित होगी। तो वही कहा कि सभी सदस्यों के बीच आज अयोध्या के स्टेशन को विकसित किए जाने को लेकर बैठक भी किया गया है जिसमें कई प्रस्ताव शामिल हुए हैं लेकिन अभी इन प्रस्तावों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

सांसद लल्लू सिंह ने जानकारी दी है कि भारत सरकार रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के सभापति राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी आज अयोध्या आई है और यहां के रेलवे स्टेशन के कार्यों के संबंध में निरीक्षण क्या है कि किस प्रकार से कार्य वर्तमान में चल रहे हैं और भविष्य में और किस योजना को शामिल किया जा सकता है तो वही बताया कि मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने का कार्य लगभग 70% पूरा हो चुका है जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। और कहा कि दूसरे फेज में होने वाले कार्य में अयोध्या का रेलवे स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे इसके साथ ही यहां पर सभी प्रकार की यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी और रेलवे स्टेशन की दक्षिण दिशा की ओर निकलने वाले मार्ग भी तैयार किये जायेंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव