1045 लोगों को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। मेगा वैक्सीनेशन दिवस, ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 1045 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन वाले दिन ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सभी आयु वर्ग के लोगों को पहली और दूसरी डोज मिलाकर 1045 लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन का अभियान निरंतर जारी है। आज मेगा वैक्सीनेशन वाले दिन गुरुद्वारा साहब के सेंटर पर कोवैक्सिन और कोवीशीलड दोनों उपलब्ध थी और वैक्सीन लगवाने वालों को दोनों की पहली और दूसरी डोज सफलतापूर्वक लगाई गई प्रशासन हमारे साथ पूरा सहयोग कर रहा है और लगातार जितनी मांग है उतनी वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है और हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लग जाए और सुविधा पूर्वक लगे इस सेवा में लगे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह ने आज वैक्सीनेशन सेंटर में आकर मेडिकल टीम की हौसला अफजाई की और गुरुद्वारा साहब की प्रबंधक कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि लगातार 100 दिन से ज्यादा गुरुद्वारा साहब का वैक्सीनेशन सेंटर सफलता के साथ चल रहा है। इसमें प्रबंधक कमेटी अपनी पूरी सेवाएं दे रही है, प्रबंधक कमेटी बधाई की पात्र है।वैक्सीनेशन सेंटर के प्रबंध में हरविंदर पाल सिंह नीटा, कुलदीप सिंह सलूजा, रणजीत सिंह आदि अपने सहयोगियों के साथ लगातार आगंतुकों की सेवा कर रहे हैं और सबको बिना किसी परेशानी के वैक्सीन लग जाए इस प्रयास में रहते हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें