जीएलआरए इंडिया द्वारा कोविड-19 जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

सीतापुर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से  प्रोजेक्ट वाश  माय आईज  के अंतर्गत जी एल आर  ए इंडिया( जर्मन लेप्रोसी एंड  टीबी रिलीफ एसोसिएशन)  द्वारा ग्राम टकपुरवा ब्लाक खैराबाद  में  भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोविड-19 कोरोना वायरस जागरूकता व निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर  का आयोजन किया गया।

जिसमें वायरल फीवर, सर्दी जुखाम, खासी, बुखार समेत विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित 184 मरीजों को चिकित्सक द्वारा उचित परामर्श देकर दवाइयां वितरण की गई व सभी को निशुल्क मास्क वितरण किया गया। साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानियां अपनाने व कोरोना की वैक्सीन लगवाने व अपने घर के आस-पास व  स्वयं की साफ सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें