गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 606 लोगों को आज लगाई गई कोवीशील्ड की पहली और दूसरी डोज

लखनऊ। मिशन वैक्सीनेशन, ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 606 लोगों को लगी वैक्सीन। 15 और 16 सितंबर को बंद रहेगा वैक्सीनेशन। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 606 लोगों को कोवीशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई, इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।
 
वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन उपलब्ध ना होने की वजह से कोवैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगाया जा सका। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को वैक्सीनेशन नहीं होगा और 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस वाले दिन प्रशासन द्वारा मेगा वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है और उस दिन अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके वैक्सीन लगाई जाएगी ताकि हमारा नगर, प्रदेश और देश कोरोना मुक्त हो सके।
 
  
हम सभी से यह अपील करते हैं कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है कृपया 17 तारीख को जरूर वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीनेशन अभियान को सुगम बनाने के लिए गुरुद्वारा साहब की प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ स्वयं सेवकों का समूह निरंतर आगंतुकों की सेवा में लगा रहता है तथा आगंतुकों को चाय पानी और लंगर की सेवा भी गुरुद्वारा साहब की ओर से निरंतर जारी है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव