गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 725 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में बुधवार को 725 लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया, इसमें कोविशीलड और कोवैकसीन दोनों शामिल हैं यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

 
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 03 दिन में 1700 डोज वैक्सीन गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगाई जा चुकी हैइसमें दोनों वैक्सीन की दोनों डोज शामिल हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काफी समय से वैक्सीनेशन का काम चल रहा हैअतः अब दूसरी डोज लगवाने वाले काफी संख्या में आ रहे हैं और गुरुद्वारा साहब मैं उनको वैक्सीन सुविधाजनक ढंग से लगाई जा रही है। गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में आगंतुकों की सुविधा और सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाता है तथा चाय के साथ ही दोपहर के समय सभी को लंगर भी खिलाया जाता है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें