अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 738 व्यक्ति गिरफ्तार व 11 वाहन जब्त

बदायूँ। अपर मुख्य सचिव आबकारी, संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह के प्रथम सप्तााह में प्रदेश में 1816 अभियोग पकड़े़ गये, जिसमें 36,917 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,80,560 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
 
अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 738 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 11 वाहन जब्त किये गये। अवैध शराब के विरूद्ध लगातार की जा रही छापेमारी में अवैध शराब कारोबारियों का आर्थिक ढ़ाँचा टूट रहा है, जिसके कारण अवैध शराब कारोबारी शराब का कारोबार छोड़ने पर विवश हो रहे हैं। जनपद सहारनपुर में शराब कारोबारी जमानत पर छूटकर आये संदीप भविष्य में अवैध शराब का कारोबार न करने का शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया है। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त, सेंथिल पांडियन सी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा पुलिस और प्रशासन के साथ चलाये गये व्यापक प्रवर्तन अभियान के दौरान विगत सप्ताह जनपद रामपुर के ग्राम मुल्ला खेड़ा थाना बिलासपुर तहसील बिलासपुर में कार्यवाही करते हुए 40 ली0 अवैध कच्चील शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
 
प्रवर्तन मेरठ के आबकारी स्टाफ द्वारा डासना चेक पोस्ट पर रोड चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से हरियाणा राज्यक निर्मित मैकडावेल न 1 की एक पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद मेरठ में ही खोडा थाना क्षेत्र में दबिश कार्यवाही करते हुए एक स्कूटी से मिस.इंडिया ब्राण्डन के 44 अवैध पौवे बरामद हुई तथा एक व्यक्ति गिरफ्तार को किया गया। जनपद शामली के ग्राम अलीपुर में एक घर से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जनपद बदायूँ के तहसील सहसवान के कई गांवों में दबिश देते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा 200 किलो लहन नष्ट करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद हरदोई के थाना लोनार तथा थाना संडीला के अन्तफर्गत आधा दर्जन से अधिक गांवों में आकस्मिक दबिश देते हुए लगभग 22 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा लगभग 250 किलोग्राम लहन को मोके पर नष्ट करते हुए 04 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
 
जनपद वाराणसी के चौबेपुर थाना के अंतर्गत कंजड़ बस्ती (परानापुर) में दबिश देकर 27 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 4000 किग्रा लहन नष्ट करते हुए 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद बागपत के ग्राम खेड़ा हटाना में एक घर दबिश देकर 72 अद्धा देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का बरामद हुए। बरामद शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद जालौन में छापेमारी में अलग अलग स्थानों से लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा लगभग 6 कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए प्रकरण में आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। जनपद खीरी के ग्राम गदनिया थाना संपूर्णानगर में दबिश देकर 108 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2900 किलो ग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 05 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद मेरठ में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान ग्राम दुधली में लगभग 70 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और लगभग 2000 किग्रा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया।
 
 
इस कार्यवाही में पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराआंे में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद कानपुर देहात में रिन्द नदी के पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक लोडर की तलाशी लेने पर 288 अदद मस्तीह ब्राण्ड क्वाटर व 201 अदद विन्डीज गोल्ड क्वाटर बरामद करते हुए आई.पी.सी व संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद वाराणसी में रोड चेकिंग के दौरान कपसेठी बार्डर के पास (भदोही रोड) घेरेबंदी करके हरियाणा से बिहार जा रही पिकप यू.पी.13 बीटी-4872 से कुल 104 पेटी हरियाणा राज्य की अवैध विदेशी मदिरा कुल 919.8 ब.ली. बरामद करते हुए 2 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा वाहन स्वामी सहित 2 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कराया गया। आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्कारी के विरूद्ध लगातार प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त आबकारी दुकानों के निरीक्षण किये जाने के लिये क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें