लॉयन्स क्लब द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। शिक्षक दिवस पर लॉयन्स क्लब , लखनऊ द्वारा खालसा इन्टर कॉलेज के शिक्षकों को  कॉलेज सभागार में  उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल छाबड़ा ने कहा कि लायंस क्लब खालसा इण्टर कॉलेज के शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मां-बाप जन्म देते हैं तथा जीना शिक्षक ही सिखाते हैं । शिक्षक दीपक की तरह समाज को रास्ता दिखाते हैं, हमें इनका सदैव सम्मान करना चाहिए।


लायंस क्लब के संरक्षक, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष एवं खालसा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि यह संस्था 1958 से उत्तर प्रदेश में समाज सेवा का कार्य कर रही है। उन्होने इस संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यों की चर्चा की एवम् इसी क्रम में उन्होंने कहा कि टीचर को सम्मानित करना हमारा धर्म है ।छात्र के सर्वांगीण विकास में एक शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वह एक कुम्हार की तरह अपने छात्र को स्वरूप देता है। उन्होंने लायंस क्लब द्वारा शिक्षकों का सम्मान करने पर उनकी सराहना की। सचिव वी. के शुक्ला ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार है वह अपने छात्र का सर्वांगीण विकास करने  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


लायंस क्लब की सदस्य संगीता छाबड़ा एवं अंजू चोपड़ा ने अपने शब्दों में सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया। शिक्षक वीके श्रीवास्तव एवं डॉ बीके त्रिपाठी ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष अनिल छाबड़ा, संरक्षक राजेन्द्र सिंह बग्गा, कॉलेज के उपप्रबन्धक चरनप्रीत सिंह बग्गा ने शिक्षकों को उपहार  देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जसविंदर सिंह के संचालन में सम्पन्न हुए इस शिक्षक सम्मान समारोह का आगाज अतिथियों द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें