दशरथ समाधि स्थल अब जुड़ेगा अयोध्या धाम से

 
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के प्राचीन स्थलों को उनके गरिमा अनुरूप जोड़ों धार के साथ पर्यटकों के पहुंचने की व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारी प्रदेश व केंद्र सरकार कर रही हैइसी के तहत अयोध्या धाम से 14 किलोमीटर दूर स्थित भगवान श्रीराम के पिता राजा दशरथ की समाधि स्थल के सुंदरीकरण के साथ 14 किलोमीटर तक जाने वाले मार्ग को हाईवे से जोड़ने की तैयारी है।
 
अयोध्या धाम से सीधे अब राजा दशरथ समाधि स्थल बी जुड़े इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार योजना के तहत डीपीआर तैयार किया जा रहा हैयह योजना अयोध्या से बिल्हरीघाट तटबंध जीर्णोद्धार कराने के साथ उसकी चौड़ाई बढ़ाकर बाईपास बनाये जाने के लिए लगभग 14 मीटर चौड़ाई प्रस्तावित किया गया है जिसमें 10 मीटर पेंडिंग रोड और 2-2 मीटर पटरी पेवर ब्लॉक से बनाया जाएगा। इसके लिए 77 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर कराया जा चुका है।
 
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी आर एस यादव के अनुसार विभाग की ओर से टेंडर कराया जा चुका है लेकिन टेंडर को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया हैइस बाईपास के निर्माण से दर्शननगर व अंबेडकरनगर मार्ग पर भीड़ का दबाव कम हो जाएगा तो वहीं जानकारी दिए की दिए गए प्रस्ताव के तहत डीपीआर तैयार किया जा रहा है जिसमें यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें