कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग आयोजित करेगा प्रशिक्षण शिविर- शाहनवाज आलम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक मे मुख्य रूप अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आगामी प्रस्तावों पर चर्चा हुई साथ ही तय किया गया कि जल्द ही एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश मुख्यालय पर किया जाएगा। प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने एवं संगठन के कार्यों को और गति देने के लिए शिविर का आयोजन होगा साथ ही प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रत्येक मण्डल पर भी इसका आयोजन करेगा। बैठक मे अन्य संगठनात्मक कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव