कल से अयोध्या में जुटेंगे देशभर के महापौर
अयोध्या। कल से अयोध्या में देश भर के महापौर जुट रहे हैंl 12 व 13 सितंबर को यहां देश के तकरीबन 70 नगर निगमों के मेयर का जमावड़ा होने जा रहा है। ये सभी अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111वीं राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं जिसके लिए अयोध्या के बाईपास पर स्थित पंचशील होटल में तैयारियां की गईं हैं।
सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन करेंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन सत्र से वर्चुअली जुड़कर एक सत्र को संबोधित भी करेंगे।कार्यसमिति के मेजबान व अयोध्या नगर निगम के महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यसमिति का समापन प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल करेंगे। मेयर उपाध्याय ने बताया कि देश के कोने-कोने से 70 से अधिक महापौर के आने की सूचना मिल रही है।
पहले दिन चार सत्र और दूसरे दिन दो कुल सात सत्र होंगे।इसमें अयोध्या के विकास माडल,महानगरों की स्वच्छता को लेकर चर्चा होगी जिसमें विशेष मंथन तथा कूड़े के साइंटिफिक डिस्पोजल पर चर्चा होगी।आयोजन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा के महापौर नवीन जैन व प्रदेश के सभी पदाधिकारी 12 सितंबर को यहां पहुंच जायेंगे। ये सभी आयोजन के बाद रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन- पूजन करेंगे।