जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

लखनऊ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन लखनऊ एम. के. सिंह ने आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कियाप्रबंधन की सराहना की और अपने विभाग के लगभग 100 लोगों का प्रशिक्षण कैंप गुरुद्वारा साहब के हॉल में चलाया और वैक्सीनेशन के प्रबंध की बारीकियां सिखाई।

गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में आज 908 लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एम के सिंह जो लखनऊ के नोडल कोविड वैक्सीनेशन अधिकारी हैं। आज गुरुद्वारा नाका हिंडोला में पहुंचे और माथा टेक कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने उनको सिरोपा और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज लखनऊ मे 35 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस कुशल प्रबंध का श्रेय जिला प्रशासन और एम.के. सिंह को जाता है जो अपनी पूरी टीम के साथ निरंतर लखनऊ वासियों को वैक्सीन लगवाने की सेवा कर रहे हैं और लगातार पूरे जिले में दौरे करके प्रबंध को देखते हैं।

एम. के. सिंह ने गुरुद्वारा साहब के हॉल में एक प्रशिक्षण शिविर को भी संबोधित किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के लोगों को वैक्सीनेशन की बारीकियां और उनको कोविड ऐप को संचालित करने और उसमें वैक्सीनेशन डाटा फीड करने का प्रशिक्षण दिया गया। लगभग 100 लोगों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। शिविर की समाप्ति के बाद सबको गुरु का लंगर खिलाया गया। शनिवार और रविवार को गुरुद्वारा साहब का वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेगा और सोमवार को जिला प्रशासन ने मेगा वैक्सीनेशन डे मनाने का ऐलान किया है जिसमें ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में कोवीशीलड और कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगी और बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें