डिजिटल तरीके से लंका दहन में उड़ते हुए राम-रावण का युद्ध दिखेगा आकर्षक
अयोध्या। राम नगरी में सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे बॉलीवुड सितारों की वर्चुअल रामलीला बेहद खास और हाईटेक रूप में तैयार किया जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड के स्टार अलग-अलग भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं इस बार अयोध्या में डिजिटल तरीके से लंका दहन का आयोजन भी किया जाएगा जिसका दृश्य दर्शकों के लिए रोमांचक होगा।
लक्ष्मण किला के मैदान में अयोध्या की रामलीला के मंचन को लेकर 130 फीट के भव्य मंच को तैयार किया जा रहा है। तो वही बजरंगबली के द्वारा लंका दहन का का दृश्य भी बहुत ही आकर्षक होगा। जिसके लिए अलग से 60 फुट का मंच बनाया जा रहा है। तो वही रामलीला के मंथन स्पेशल इफेक्ट का भी इस्तेमाल ( हवा में उड़ते हनुमान, हवा में उड़ते हुए श्रीराम व रावण में युद्ध, अदृश्य होने वाले राक्षस ) किया जाएगा। तो वहीं प्रदूषण मुक्त अतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा।
अयोध्या की रामलीला के आयोजक सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार होने वाली रामलीला राम मंदिर वाली रामलीला होगी जिसे वर्चुअल और लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक दर्शक देखेंगे तो वही बताया कि इस बार की रामलीला बेहद खास तैयार किया जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड के स्टार के साथ अयोध्या की कलाकार भी शामिल होंगे।