राजनीतिक दलों की भी धड़कने बढ़ी ओवैसी के अयोध्या दौरे से

अयोध्या। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का अयोध्या दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी राम मंदिर व बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर अक्सर विवादित बयान देते हुए ही नजर आए हैं। ऐसे में इस बार यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर विवादित बयान आया तो राजनीतिक पार्टियों के समीकरण को बदल देगा।

यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने अयोध्या पहुंच रहे ओवैसी को लेकर आज सभी पार्टियों की नजर होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां और अयोध्या रणनीति तैयार की है तो वहीं अब मुस्लिम संगठन से जुड़े असदुद्दीन ओवैसी भी अब अयोध्या से ही मुस्लिम वोट को जुटाने के प्रयास में आज शोषित वंचित समाज सम्मेलन का आयोजन में शामिल होने के लिए ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं।

लगभग 1:30 बजे अयोध्या की सीमा रानी मऊ में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद 2:00 बजे रुदौली पहुंचकर शेख मखदूम शाह की दरगाह पर जियारत कर रसूलाबाद चौराहे के पास कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान भेलसर चौराहे पर एमआईएमआईएम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव