निर्धन बच्चों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण

लखनऊ अन्नपूर्णा सेवा संस्थान परिवार ने हुसैनगंज स्थित राधा जयसवाल के आवास पर अनिल द्विवेदी (संस्थापक अन्नपूर्णा सेवा संस्थान) की स्मृति में गरीब व असहाय बच्चों को पठन-पाठन व अन्य सामग्री वितरित कर उनको शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। ज्ञात हो कि राधा जयसवाल एक समाजसेवी महिला हैं, तथा  गरीबों व असहायों की सेवा को अपना धर्म समझती हैं।

वे अपने आवास पर गरीब-निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य करती हैं। संस्थान ने उनके इस प्रशंसनीय कार्य को देख कर अपनी सहभागिता निभाते हुए नवीन द्विवेदी व उनकी टीम ने वहां पहुंचकर सभी बच्चों को पठन-पाठन व अन्य सामग्री आदि  का वितरण किया, तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही साथ राधा जयसवाल को उनके इस सराहनीय कार्य निमित्त स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। एवं उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। संस्थान सदैव ही समाज के प्रति समर्पित लोगोंं की हौस्ला-अफजाई करता रहा है, तथा निर्धन व असहायों के साथ तनमयता से खड़ा रहा है। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें