केजरीवाल माडल यूपी में लाने के ल‍िए तेजी से बढ़ रहा "आप" परिवार- सभाजीत सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने मंगलवार को कई व्यापारी नेता, समाजसेवी, छात्र नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। व्‍यापारी नेता एवं नवयुवक जायसवाल समाज सीतापुर के अध्‍यक्ष आनंद जायसवाल, बीके सिंंह तोमर, उत्‍तम शुक्‍ला, राजेश न‍िषाद, रामस‍िंह सूर्यवंशी, अवनीश कुमार सहित कई लोग पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर सीतापुर के जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
 
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए आप प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने कहा क‍ि यूपी ने सत्‍ता पर‍िवर्तन का मन बना ल‍िया है। लोग भाजपा की अहंकारी और नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार के ख‍िलाफ ज‍िस तरह से संघर्ष कर रही है, उससे प्रदेश की जनता ने उसे ही मुख्‍य व‍िपक्ष मान ल‍िया है। इसी का नतीजा है क‍ि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परिवार तेजी से बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा क‍ि पार्टी की टोपी दरअसल एक ज‍िम्‍मेदारी है, यह हमें बोध कराती है क‍ि हम राजनीति करने नहीं बल्कि इसे बदलने के ल‍िए आए हैं। हमने द‍िल्‍ली में यह करके द‍िखाया है। आज पूरेे देश के आगेे पार्टी संयोजक अरव‍िंंद केजरीवाल का द‍िल्‍ली माडल नजीर बन चुका है।
 
अगर द‍िल्‍ली में लोगों को 300 यून‍िट ब‍िजली मुफ्त म‍िल सकती है तो यूपी में क्‍यों नहीं। आख‍िर द‍िल्‍ली में सबसे सस्‍ती ब‍िजली कैसे म‍िल रही है और बगल में उप्र में देश की सबसे महंगी ब‍िजली लोगों को दी जा रही है। यहां की जनता को भी 300 यून‍िट ब‍िजली फ्री पाने का अधिकार है। यहां के बच्‍चों को भी द‍िल्‍ली की तरह एसी कमरे और स्विम‍िंंग पूल वाले स्‍कूल म‍िलने चाह‍िए। यहां इलाज के ल‍िए द‍िल्‍ली जैसे बेहतर अस्‍पताल हों, इसके ल‍िए श्‍मशान बनाने की बात करने वाली योगी सरकार को सत्‍ता से उखाड़ फेंकना होगा। नए साथी जनता के बीच जाकर द‍िल्‍ली माडल यूपी में लाने के ल‍िए उनका आशीर्वाद मांगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव