कोविङ काल मे दान-दाताओं द्वारा विद्यालय को विभिन्न प्रकार की सहायता देने के लिए किया गया सम्मानित
लखनऊ। प्रदेश
के कौशल विकास मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल
सेक्टर-8 जानकीपुरम् मे आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
प्रतिभाग किया। मंत्री द्वारा कोविङ-19 के संक्रमण काल मे अग्रवाल समाज
के दान दाताओं द्वारा विद्यालय को विभिन्न प्रकार की सहायता देने के लिए
सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डा0 नीरज बोरा विद्यायक लखनऊ उत्तरी
क्षेत्र, सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षा संस्थान एवं सुरेश चन्द्र बंसल पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सभा लखनऊ ने भी सहायता देने
वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मन्त्री ने
अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल समाज हर संकट की घड़ी मे मदद को तैयार रहता
है तथा विभिन्न अवसरों पर इस समाज द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए है।
मन्त्री ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया। विद्यालय अध्यक्ष लोकराम
अग्रवाल एवं मन्त्री कमलकिशोर अग्रवाल ने मन्त्री एवं सभी गणमान्य
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवम् शाल द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर
राजेन्द्र अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल
राजीव अग्रवाल, डा0 जगदीश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल,
देशराज अग्रवाल, मनोज हवेलिया, अनूप गोयल एवम् अग्रवाल शिक्षा संस्थान की
सभी इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या
द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गोपाल कृष्ण गोयल अशोक मार्ग लखनऊ द्वारा विद्यालय के जरूरतमन्द 200 बच्चो
को पाठ्य पुस्तके भेंट की गई। महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा 500 बच्चों
को लंग्स एक्सरसाइजर दिए गए।
शिवकुमार अग्रवाल (चैम्पियन) द्वारा
विद्यालय प्रांगण के लिए भारी मात्रा मे देशी विदेशी पौधे दिए गए। जयकुमार अग्रवाल (ज्ञान डेयरी प्रोडक्टस) वालो द्वारा विद्यालय में आयोजित
वैक्सीनेशन कैम्प के लाभार्थियों को डेयरी प्रोडक्टस का वितरण किया गया। भूपेन्द्र अग्रवाल (भीम) गुड मार्निग ब्रेड वालो द्वारा वैक्सीनेशन
लाभार्थियों को बेकरी प्रोडक्टस दिए गए। मनोज कुमार अग्रवाल सीएमओ के
सकिय सहयोग से विद्यालय मे वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का अवसर प्राप्त हुआ।