महिला आयोग में पोषण अभियान से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम विषय पर आधारित हुयी कार्यशाला

लखनऊ। उ.प्र. राज्य महिला आयोग में ’’पोषण अभियान से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम’‘ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष (द्वय) सुषमा सिंह, अंजु चौधरी, सदस्य सचिव अर्चना गहरवार, कमलेश गुप्ता, उप निदेशक, निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ.प्र. एवं डॉ. रिचा पाण्डेय यूनीसेफ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
 
जागरूकता कार्यक्रम में कमलेश गुप्ता, उप निदेशक, निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ.प्र. द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित पोषण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन एवं पौष्टिक भोजन की जन जागरूकता, पोषण वाटिका एवं पौधारोपण, सुपोषण के लिये योगा एवं आयुष का महत्व, स्थानीय खाद्य पदार्थ पर जन जागरूकता तथा अनुपूरक पोषाहार का वितरण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा (विभागीय), अनुपूरक पोषाहार (विभागीय), प्रतिरक्षण सेवायें (अन्तर्विभागीय), स्वास्थ्य जांच (अन्तर्विभागीय), पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (अन्तर्विभागीय), निर्देशन एवं सन्दर्भन सेवायें (विभागीय), गुणवत्ता परक अन्नप्राशन व गोदभराई योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी व साथ ही कार्यशाला में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से उपस्थित मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण मिशन में किये गये कार्यों से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किये। 
 
अध्यक्ष द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित पोषण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकरी हेतु इस कार्यशाला का आयोजन कराया गया जिससे आयोग के पदाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चियों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। सदस्य सचिव श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें