किसानों के भारत बंद को ''आप'' का समर्थन

लखनऊ। तीनों काले कानूनों के ख‍िलाफ जारी क‍िसान आंदोलन को शुरू से समर्थन दे रही ''आप'' 27 स‍ितंबर को क‍िसान संगठनों के भारत बंद की ऐत‍िहास‍िक सफलता सुन‍िश्‍च‍ित करने में जुट गई है। भारत बंद को लेकर शनिवार देर शाम ''आप'' के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने क‍िसान नेता राकेश ट‍िकैत से मुलाकात की तो वहीं रविवार को प्रेसवार्ता करके प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से क‍िसानों के भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान क‍िया।

टि‍कैत से मुलाकात के बाद बयान जारी करतेे हुए संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि संयुक्‍त क‍िसान मोर्चा के भारत बंद का आम आदमी पार्टी समर्थन करेगी। पार्टी संयोजक अरव‍िंंद केेेजरीवाल के आह्वान पर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता क‍िसान आंंदोलन के साथ है। AAP प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने व्‍यापारी एवंं दुकानदार कार्यकर्ता सेे इस द‍िन अपने व्‍यावसाय‍‍ि‍क प्रत‍ि‍ष्‍‍‍‍ठान बंद करने का आह्वान क‍िया। उधर, रव‍िवार को पार्टी के प्रदेेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्‍‍‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि भाजपा ब्रज क्षेत्र में क‍िसान सम्‍‍‍‍मेलन का आयोजन ऐसे वक्‍त में कर रही है, जब वहांं बीमारी के चलते बच्‍चों की मौतेंं हो रही हैंं।

भाजपा नेेतृत्‍व अपनेे दाय‍ित्‍व भूल चुका है। उसका क‍िसान सम्‍मेेेलन द‍िखावा हैैै। अगर वह क‍िसान ह‍ितैषी है तो उसे तत्‍‍‍‍काल तीनोंं काले कानून वापस लेनेे चाह‍िए, ज‍िससे क‍ि क‍िसान अपनी फसल का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पा सकें। देश के इस सबसे लंबेे आंंदोलन को पहले द‍िन से आप नेे समर्थन द‍िया हैैै। 27 स‍ि‍तंंबर को ऐत‍िहास‍िक भारत बंद इसे एक बार फ‍िर साब‍ित करेेेेगा। प्रदेश अध्‍‍‍‍यक्ष ने व्‍यापारी एवंं दुकानदार कार्यकर्ता सेे इस द‍िन अपने व्‍यावसाय‍‍ि‍क प्रत‍ि‍ष्‍‍‍‍ठान बंद करने का आह्वान क‍िया। कहा-  भारत बंंद को हमारा नैत‍िक समर्थन है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव