भठिया सामूहिक दुष्कर्म कांड में योगी सरकार से राजन भैय्या को न्यायपूर्ण कानूनी कार्रवाई का भरोसा
बाराबंकी/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में भठिया
सामूहिक दुष्कर्म कांड की निष्पक्ष विवेचना होगी। वर्तमान सरकार में
भ्रष्टाचारी और अपराधी बच नहीं सकते है। यह उदगार हैदरगढ़ विधानसभा से
पूर्व प्रत्याशी और जिले के जाने – माने समाजसेवी आर.के. चौधरी उर्फ राजन
भैय्या ने व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
एक जबाबदेह और लोक कल्याणकारी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे में
किसी के साथ अन्याय कैसे हो सकता है,अब यह मामला बस उन तक पहुंचना चाहिए। बताते चले कि बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाने के
भठिया गांव में एक नाबालिग युवती ने 15 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया था
जिसमें उसके पिता के प्रार्थनापत्र के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म को लेकर
गांव के ही एक 10 साल के लड़के चंदन, उसके चारों भाईयों, उसकी माता और
गांव के 58 साल के बुजुर्ग चंद्र प्रकाश तिवारी के खिलाफ प्रथम सूचना
रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
भठिया सामूहिक दुष्कर्म कांड में शुरू से ही पुलिस की
कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में हैं। इस सामूहिक दुष्कर्म कांड में दो
अभियुक्तों – चंदन और श्रवण की हुई गिरफ्तारी और पांच सितंबर को उनको जेल
भेजे जाने पर क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चा व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे
है कि पुलिस केवल कथित बलात्कार पीड़िता के पिता के द्वारा प्रस्तुत
प्रार्थनापत्र के आधार पर ही क्यों कार्रवाई कर रही हैं ? इस सामूहिक
दुष्कर्म कांड में संदेह के घेरे में आए भठिया गांव के प्रधान पति और उनके
गुर्गों से पुलिस द्वारा कोई पूछताक्ष ना करना स्थानीय पुलिस को सवालों के
कटघरे में खड़ा कर रहा है।
नैमिष प्रताप सिंह