अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल महापौर से मिला

लखनऊ। भूतनाथ बाजार में लगातार बढ़ रहे अस्थाई अतिक्रमण से पीड़ित एवं परेशान व्यापारियों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बुधवार को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया से नगर निगम कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मिला तथा उन्हें भूतनाथ बाजार की समस्याओं से अवगत कराया तथा उनसे भूतनाथ की मुख्य सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की मांग का ज्ञापन दिया।
 
भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं महामंत्री मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रुप से महापौर को भूतनाथ मार्केट की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय की समस्या प्रमुख रूप से थी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को भूतनाथ मार्केट से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तथा अन्य सभी समस्याओं के समाधान हेतु व्यापारियों के सहयोग की अपील की तथा शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
 
प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भूतनाथ मार्केट के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल भूतनाथ मार्केट इकाई के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल शामिल थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव