नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में


आगरा। पुलिस लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में लगी हुई है जैसे जैसे अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। इसके साथ ही पुलिस की सतर्कता भी काफी प्रभावशाली होती जा रही है। नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह पर भी आगरा पुलिस को पेनी नज़र है यही वजह है कि पुलिस अवैध नशे का कारोबार करने वालों को धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में आज थाना हरी पर्वत पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।

अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के 04 तस्करों को थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 कुन्टल 20 किग्रा गाँजा व 01 बिना नम्बर प्लेट गाड़ी बरामद... दिनांक 22.09.2021 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में की जा रही गश्त / चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक गैंग जो गाँजा की बड़े स्तर पर तस्करी करता है, अभी थोड़ी देर में एक गाड़ी में गाँजा भरकर आ रहे हैं एवं एक मोटरसाइकिल उस गाड़ी के आगे रैकी करते हुए आ रही है।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंच बैरिकेटिंग लगाते हुए चैकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल व एक गाड़ी बैजा आती हुयी दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा करने पर गाड़ियां पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को चारों ओर से घेर कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी एवं मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिन्नी / टेप से लिपटे 23 पैकेट बरामद हुए।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारी गाड़ी में गाँजे के पैकेट हैं, जिन्हें बेचने के लिए हम गाजियाबाद जा रहे थे। फरार अभियुक्तों के बारे में पूछने पर बताया गया कि वह हमारे साथी महीपाल, विष्णु व रवि थे, जो हमारी गाड़ी से आगे रैकी करते थे। हम लोग इसी गाड़ी से उड़ीसा से लाये हुए माल को आगरा व आसपास के शहरों में अपने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गाँजा की तस्करी करते हैं। गाँजा के पैकेटों का वजन कराने पर 01 कुन्टल 20 किग्रा प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं० 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव