अन्नपूर्णा साहित्य संगम द्वारा काव्यगोष्ठी का किया गया आयोजन

लखनऊ। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के द्वारा हिंदी कविता लेखन व निबंध प्रतियोगिताओं आदि के आयोजनों के साथ-साथ इसी क्रम में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जेल रोड स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में पुष्पा अवस्थी की अध्यक्षता में हुई काव्य गोष्ठी का संचालन शैलेंद्री तिवारी शैल ने किया।

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी ने उपस्थित रहकर हिंदी भाषा के संदर्भ में रचनाकारों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं का आनंद लिया, तथा सभी कवि कवित्री व शायरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में हिंदी भाषा व साहित्य के विकास के लिए हर तरह का प्रयास करने का संकल्प लिया और रचनाकारों से हिंदी भाषा के उत्थान के लिए अपनी लेखनी को माध्यम बनाने का आह्वान किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।